*होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को पढ़े जाने वाला 1:20 का नमाज दोपहर 2:15 पर होगा*
1 min read
आपको बताते चले की होली त्यौहार हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है जो कि इस बार 2025 में होली त्यौहार 14 तारीख मनाया जाएगा जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग का भी जुम्मा उसी दिन शुक्रवार को रतनपुर खुर्द ईदगाह
मजार पर जो 1:15 पर होता था वह अब 2: 15 पर होने का ऐलान एमाम साहब ने कर दिया है
और होली का त्यौहार सभी समुदाय के लोग काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाएं और अन्य समुदाय के लोगों को एवं किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की रंगों से अभद्रता ना करें गलत व्यवहार ना करें भाईचारे के साथ मनाई जाए होली पूरे नगर पंचायत में भी किया गया अपील आप हर सभी समुदाय के लोग प्रेम व्यवहार भाई चारे के साथ मनाएं होली त्यौहार
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd