जितेंद्र पचौरी पुनः चुने गए मध्यप्रदेश कैट CAIT के उपाध्यक्ष
1 min read
“कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स” (कैट) की उच्च स्तर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतीया ,राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल जी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री भूपेन्द्र जैन जी , प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल जी , प्रदेश संगठन मंत्री श्री गोविंद असाठी जी व अन्य पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से जबलपुर के जितेंद्र पचौरी को पुनः कैट मध्य प्रदेश का उपाध्यक्ष चुना गया,
पचौरी विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक संस्था में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अलग-अलग पद पर रह चुके हैं, वर्तमान में कैट के नेशनल गवर्निग कॉउन्सिल मेम्बर भी हैं , महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता, श्री अखिल मिश्र , श्री युवराज गडवाल, शंकर नागदेव, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रेम दुबे, श्री कमल ग्रोवर , श्री हिमांशु खरे, श्री राधे श्याम अग्रवाल, श्री शशि पांडेय , एफ एम सी जी से श्री निखिल पाहवा, प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजा सराफ कैट जबलपुर के पदाधिकारी श्री संदेश जैन, श्री दीपक सेठी, श्री कैलाश गुप्ता, श्री रोहित खटवानी, श्री राजीव बड़ेरिया, श्री सौरभ बड़ेरिया, श्री मनु शारद तिवारी, श्रीमती सीमा सिंह चौहान, श्री राहुल बरडिया( सी ए ), श्री मनोज जसाठी, श्री मेवा लाल छिरोलिया, श्री दुर्गेश पटेल, श्री पुनीत हांडा, श्री असगी भाई, श्री विशाल गुलाटी, श्री तरुण अग्रवाल, श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, श्री अरुण पवार, श्री संदीप भूरा, श्री संजय जैन, मो. इकलाक राइन, श्री मुकेश दीक्षित एवं जबलपुर मोबाइल एवं टेलीकम्युनिकेशन संगठन, सेंट्रल इन्फो टेलीकॉम ट्रेडर्स एसोसिएशन जबलपुर के सभी पदाधिकारी ने एवं जबलपुर के अन्य व्यापारिक संगठनो ने शुभकामनाएं दी व उज्वल भविष्य की कामना की ।
About The Author
















