प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
1 min read

सतना। प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड (प्रिज़्म सीमेंट) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्लांट में कार्यरत सभी महिलाओं को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया तथा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ मनीष कुमार सिंह, प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड एवं मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स द्वारा सभी कार्यरत महिलाओं की उपस्थिति में किया गया। प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के एजीएम सीएसआर एवं जनसंर्पक देवेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन इको पार्क रीवा में किया गया। जहाॅं पर महिलाओं के लिये अनेक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष कुमार सिंह, प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड ने महिलाओं के महत्व को बताते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। पूरे विश्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जाता है, और हमें गर्व है कि प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड में भी हम इस विशेष अवसर को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम है महिलाओं में निवेश करें, प्रगति को तेज करें। यह थीम हमें इस सशक्त संदेश को देती है कि यदि हम महिलाओं के विकास में निवेश करेंगे, तो संपूर्ण समाज की प्रगति संभव होगी। महिलाओं में निवेश करने का अर्थ केवल उन्हें आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि उन्हें सशक्त बनाने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना भी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी क्षमता को साबित किया है। शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, व्यवसाय, खेल, और कला हर जगह महिलाओं ने अपनी पहचान बनाई है। महिलाओं में निवेश का अर्थ केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उचित संसाधन और समर्थन प्रदान करना भी है।

हमारी कंपनी महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। यहाँ महिलाओं को नेतृत्व के अवसर दिए जा रहे हैं, कार्यस्थल पर समानता को बढ़ावा दिया जा रहा है, और उनकी सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं। यह प्रयास हमारी थीम ’महिलाओं में निवेश, प्रगति को तेज करने’ को सार्थक करता है।
कार्यक्रम का समापन स्वरूचि भोज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आर. एल. देशमुख (सीनियर वाइस प्रेसीडेंट-टेक्निकल), दिनेश कुमार (सीनियर वाइस प्रेसीडेंट-टेक्निकल), प्रवीण श्रीवास्तव (सीनियर वाइस प्रेसीडेंट-टेक्निकल), अनुज भूथरा (असिस्टैन्ट वाइस प्रेसीडेंट-एचआर), कर्नल मनीष प्रसाद (असिस्टैन्ट वाइस प्रेसीडेंट-सेक्यूरिटी एंड एडमिन), चंद्रशेखर पंडित (सीनियर जनरल मैनेजर-माइंस) आदि उपस्थित रहे।