बेजुबान पक्षियों पानी की व्यवस्था के लिए आगे आये युवा साथी लोग
1 min read
अम्बाह //बेजुवान पक्षियों के लिए बर्तन लगाकर पानी की जा रही व्यवस्था गर्मी आते ही हमारे साथ ही पशु पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता अधिक होने लगती है। हम तो पानी एकत्रित करके रख लेते हैं लेकिन पक्षियों को पानी की तलाश करना पड़ता है। अगर छोटा सा प्रयास कर अपने घर के आस-पास पेड़ों में पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं तो हर साल प्यास से मरने वाले पक्षियों की संख्या में कमी आएगी। इसी उद्देश्य के साथ युवाओं ने पक्षी मित्र अभियान शुरू किया है।

पक्षियों के प्यास की चिंता करते हुए जिला मुरैना अम्बाह के युवाओं ने हाथ बढ़ाया और महाराणा प्रताप पार्क पीपल चौराहा अम्बाह में बर्तन लगाकर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई राजेश कुशवाह युवा समाजसेवी का कहना है कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी साथी लोग बेजुवान पक्षियों के लिए पानी की व्यवसथा करें इस नेक कार्य में संदीप कुशवाह, राजेश कुशवाह एवं अन्य युवा साथी शामिल रहे