इंदौर देहात एसपी का तबादला: यांगचेन ढोलकर भूटिया को जिम्मेदारी
1 min read
उद्घोष समय न्यूज…इंदौर
राज्य शासन ने इंदौर देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हितिका वासल का स्थानांतरण कर दिया है। उनकी जगह अब आईपीएस अधिकारी यांगचेन ढोलकर भूटिया को इंदौर देहात का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
गृह विभाग द्वारा कल जारी आदेश के अनुसार 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी भूटिया वर्तमान में सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर के पद पर पदस्थ थे। अब वे इंदौर देहात में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं, 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हितिका वासल को सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में कई महत्वपूर्ण पहलें की गई थीं।
जल्द हो सकते हैं और तबादले…पुलिस महकमे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में एसपी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों के तबादले जल्द किए जा सकते हैं।
इनमें वे अफसर शामिल हैं, जिन्होंने डीआईजी पद पर प्रमोशन तो पा लिया है, लेकिन अभी तक एसपी के तौर पर कार्यरत हैं। साथ ही कई ऐसे एसपी हैं, जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है या निकट भविष्य में पूरा करने वाले हैं।
धार और अशोकनगर के एसपी जनवरी में ही डीआईजी बन चुके हैं और संभावना है कि उन्हें रेंज स्तर पर डीआईजी की जिम्मेदारी दी जाए। वहीं सतना, होशंगाबाद और अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि यह तबादला सूची लंबे समय से प्रतीक्षित है और जैसे ही मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलेगी, आदेश जारी कर दिए जाएंगे।।
जितेन्द्र सालवी ब्यूरो चीफ इंदौर
About The Author
















