इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं सतना साइक्लिंग क्लब द्वारा ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ – सतना का सफल आयोजन
1 min read

सतना, 16 मार्च 2025 – फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सतना एवं सतना साइकलिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस साइकिल रैली को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सतना के डीन डॉ. स. पी. गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
20 किलोमीटर की यह साइकिल रैली होटल पार्क, रीवा रोड से प्रारंभ होकर रैगांव मोड़ तक गई और पुनः होटल पार्क, रीवा रोड पर समाप्त हुई। आयोजन के समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आर. नेमा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, सचिव डॉ. आलोक खन्ना एवं सतना साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र नेमा ने अपने उद्बोधन में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, साइकिलिंग के लाभों और पर्यावरण संरक्षण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन में डॉ. नवीन कालरा, डॉ. सारिका कालरा, डॉ. आलोक जैन, डॉ. सुमन जैन, डॉ. सुदीप अग्रवाल, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. देवेंद्र पटेल, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. अदिति सिंह, डॉ. मुकेश त्रिपाठी,डॉ विजय मार्क्सोल,डॉ. अनुराग रिझवानी, श्रीमती प्रभा सिंह, श्री कानस्कर, सुशील मोटवानी, रिंकू बत्रा, अजय गेलानी, प्रवीण धामनानी, सूर्यकांत मिश्रा और वीरेंद्र सिंह रावल सहित अनेक साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करना था। ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ अभियान के माध्यम से सतना शहर में स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया गया।