“सरस्वती विद्यापीठ सतना में विभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ” सरस्वती आवासीय विद्यापीठ में विभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
1 min read
उद्घाटन के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी, पूर्व छात्र भैया रत्नाकर चतुर्वेदी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति अध्यक्ष माननीय राम अवतार चमड़िया जी ने की। इस अवसर पर रीवा विभाग समन्वयक रवि मिश्रा,प्राचार्य संतोष मणि शर्मा, व्यवस्थापक जागृत कपूर,पूर्व प्राचार्य डॉक्टर देवेंद्र सिंह,प्रांतीय क्रीड़ा प्रभारी आशीष यादव, जिला क्रीड़ा प्रभारी अशोक द्विवेदी एवं निर्णायक बंधु संरक्षक आचार्य दीदियां एवं भैया बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन वाणी वंदना से हुआ प्राचार्य संतोष मणि शर्मा जी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। रीवा विभाग प्रमुख रवि मिश्रा जी ने खेलों की महत्ता एवं भैया बहनों में खेल भावना से प्रेरित होकर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि माननीय रत्नाकर चतुर्वेदी जी ने आवासीय विद्यापीठ के पूर्व के अनुभवों को छात्रों के बीच साझा किया साथ ही गुरुजनों के प्रति सम्मान एवं खेल में पूरी निष्ठा,लगन एवं नियमितता से अभ्यास कर अखिल भारतीय स्तर के श्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए शिक्षा दी।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए श्रीमान राम अवतार जी ने भैया बहनों में अनुशासन एवं खेल के नियमों का पालन कर खेल की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। खेल में हार अथवा जीत नहीं होती उससे कुछ सीखने को ही मिलता है। SGFI प्रतिभागी कुमारी मोहिता तिवारी रीवा विभाग सिरमौर विद्यालय की छात्रा ने सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर खेल में अनुशासन बनाए रखने की अपील की। विभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों के 170 भैया बहन09 निर्णायक 24 संरक्षक आचार्य दीदी सम्मिलित हुए।