अनुभूति फाउंडेशन की बैठक में पशु-पक्षी संरक्षण हेतु लिए गए अहम फैसले
1 min read
सतना। अनुभूति फाउंडेशन की एक अहम बैठक मंगलवार सुबह अमृत पार्क में संस्था के अध्यक्ष संजय बड़ेरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पक्षी एवं पशु संरक्षण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
फाउंडेशन के सचिव पीयूष गुप्ता ने बताया कि संस्था पिछले कुछ महीनों से पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। आने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए यह तय किया गया है कि नगर के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों और पेड़ों के पास सकोरे लगाए जाएंगे।
इसके अलावा, घोंसले के अभाव में मरने वाले पक्षियों को राहत देने के लिए पेड़ों पर तैयार घोंसले लगाने का भी निर्णय लिया गया है। पीयूष गुप्ता ने बताया कि प्राकृतिक घोंसला बनाने में पक्षियों को तीन से चार माह का समय लगता है, ऐसे में तैयार घोंसले उन्हें तत्काल राहत देंगे।
पशुओं के लिए भी समुचित पानी की व्यवस्था की जाएगी। इस हेतु नगरभर में सीमेंट के नाद रखवाए जाएंगे, जिनमें पानी भरने का कार्य नगरवासियों के सहयोग से किया जाएगा।
बैठक में पशु-पक्षी संरक्षण प्रकोष्ठ के गठन की भी घोषणा की गई। इसके संयोजन समिति में श्रीनिवास, भोला प्रसाद गुप्ता, संजय गुप्ता, संदीप गुप्ता एवं संदीप धूत को मनोनीत किया गया।
इस बैठक में संजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, पी.डी. कुचया, प्रदीप समदड़िया, अखिलेश कुचया, डॉ. डी. के. तिवारी, राम मोहन सिंह, मुकेश अग्रवाल, सचिन गुप्ता, मुकेश केसरवानी, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, उत्तम अग्रवाल, राजेश सराफ, के.के. कुमार, लक्ष्मीकांत सोनी, गणेश शंकर सरावगी, प्रमोद कुचया, हरीश सोनी, राजेश केसरवानी, पवन अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, राम पांडे, शैलेश केसरवानी, उत्तम प्रधान सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
फाउंडेशन के इन निर्णयों को नगरवासियों ने भी सराहा है और इस पहल में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।