*चित्रकूट के कामतानाथ में हो रही अवैध पार्किंग वसूली*
1 min read

*चित्रकूट-* पर्यटन स्थान चित्रकूट के पूर्वी मुखारविंद कामतानाथ में अवैध रूप से पार्किंग की वसूली चल रही है वसूली करने वाले युवक के द्वारा पार्किंग की अवैध वसूली करने के साथ साथ चित्रकूट पुलिस को भी चुनौती देते हुए कह रहा है कि मेरे 17 मुकदमे नयागांव थाने में दर्ज हैं एक और दर्ज हो जाएगा मै फेमस हूं और हो जाऊंगा, जबकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चित्रकूट में सभी जगह पार्किंग वसूली बंद है, लेकिन इन पर उन आदेशो का कोई असर नही है बल्कि फर्जी रसीद के सहारे अवैध वसूली पर लगे हुए हैं।