राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती पर वरिष्ठ जनों व मेधावी छात्रों का सम्मान
1 min read

सतना। गहोई वैश्य पंचायत, सतना के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रकवि स्व. मैथिलीशरण गुप्त की जयंती गरिमामय माहौल में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि आजाद वतन वर्मा रहे, जिन्होंने राष्ट्रकवि के कृतित्व और ओजस्वी रचनाओं पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए अपनी कविताओं से सभी को भावविभोर कर दिया।
समाज अध्यक्ष संजय गुप्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्रकवि गुप्तजी ने समाज को नई दिशा देने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। सचिव पीयूष गुप्ता ने उनके साहित्यिक योगदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों का अभिनंदन किया गया. श्री पी.डी. कुचया, श्री हरिश्चंद्र गुप्ता, श्री दिनेश पहारिया, श्री कस्तूरी देवी लोहिया, श्री सरोजिनी खंताल, श्री कमला देवी खांग़ट को शाल, श्रीफल व शुभकामना पत्रक भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही श्री विनोद कुचया, जो विगत 10 वर्षों से सांई रोटी कपड़ा बैंक का संचालन कर रहे हैं, को उनके इस जनहित कार्य हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान समाज को गौरवान्वित करने वाले पदाधिकारियों को शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे: श्री सुरेश बड़ेरिया – उपाध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन, श्रीमती अंजू कटारे – जिला फाउंडर एडमिनिस्ट्रेटर, CM-1 SAMPDA, श्रीमती शिखा खंताल – कोषाध्यक्ष, इनर व्हील क्लब, श्रीमती चित्रा बड़ेरिया – मल्टीपल डायरेक्टर, फूड फॉर हंगर एवं एग्जीक्यूटिव एरिया ऑफिसर, लिनेस क्लब
शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों डॉ. शुभम गुप्ता, काव्या गुप्ता, अरना सेठ, अनुभव गुप्ता, आदित्य विक्रम, नंदिनी खंताल, आदित्य गुप्ता, निमित गुप्ता, शनाया गुप्ता, कथन सेठिया, आद्विका सेठिया ,को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य संजय बड़ेरिया, कमलेश सेठिया, के.एल. रूसिया, संदीप खंताल, प्रमोद कुचया, गणेश शंकर सरावगी, कुलदीप चौधरी, ऋतुराज रूसिया, दिनेश चौदहा, आनंद कस्तवार, मनीष विजपुरिया, धीरेन्द्र अरूसिया उमेश बड़ेरिया, आरसी कठिल शैलेश गुप्ता, घनश्याम बिलैया रूपेश गुप्ता कार्तिकेय गुप्ता राजकुमार कुचिया रमेश बडेरिया, राकेश कुटिया शुभम कुचिया आशीष गुप्ता राज किशोर जुडेले ,शेखर गुप्ता ममता मोर, सुनीता कठिल, चित्र बडेरिया, छाया गुप्ता, नीलिमा सेठिया,सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
About The Author
















