दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा शान्ति देवी इंटर कालेज पहाड़ी में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व उपचारकिशोरी स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर में 90 बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकों ने बताए स्वस्थ खान पान के तौर तरीके
1 min read
चित्रकूट- दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर तथा किशोरी स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को शान्ति देवी इंटर कालेज पहाड़ी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक जाटव, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पाण्डेय, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी डॉ उदय प्रताप सिंह, भा ज पा चित्रकूट के जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, जिला महामंत्री डॉ अश्वनी अवस्थी, शान्ति देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिववरन त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी एवं संस्थान के वैद्य राजेंद्र पटेल ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया।

किशोरी जागरूकता शिविर में डॉ उदय प्रताप सिंह अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार आपके जीवन में बदलाव के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है उसी प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बहुत सी लड़कियों में खून की कमी रहती है, अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि घर वालों को विश्वास दिलाए कि हम आगे पढ पाए, इसके साथ ही अपने माता-पिता व अध्यापक का सम्मान करें।
खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप लोग योग भी करें साथ ही मिशन शक्ति अभियान के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ उठाएं, 1090 हेल्पलाइन नंबर है अगर कोई ब्लैकमेल करता है तो शिकायत करें, उन्होंने कहा कि चुप्पी तोड़ो कुछ तो बोलो इस हेल्पलाइन नंबर पर पर बात कर अपनी समस्याओं को बताएं।

प्रबन्धक शांतिदेवी इंटर कालेज पहाड़ी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जब शरीर स्वस्थ होगा तभी मन प्रसन्न होगा जिससे हम पूर्णमनोयोग से अपने कर्मपथ पर अग्रसर होंगें, दूसरा शिक्षा सबसे अनमोल रत्न है आप सभी स्वयं शिक्षित हों एवं परिजनों व अन्य सभी को भी बालिका शिक्षा के लिए प्रेरित करें। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा समय समय पर विविध जनजागृति के कार्यक्रमों का नियोजन समाज को सशक्त बनाने का कार्य करता है।
श्रीमती सीमा पाण्डेय ने कहा कि यह शिविर किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता परीक्षण के लिए किया जा रहा है जो महत्वपूर्ण है। जो आपके शरीर में कमी है चेकअप से पता चल जाएगा। इस उम्र में अपनी सेहत का ख्याल रखें यह सही समय है बहुत सी बच्चियाँ स्कूल नहीं जाती हैं उनसे भी बात कर उन्हें भी बताएं।

श्रीमती पद्मा त्रिपाठी ने कहा कि परिवार से ही बच्चियाँ सीखती है कि हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं। आप नारी शक्ति हैं आसपास की बच्चियों से भी बात कर उन्हें भी बताएँ कि अब महिला अबला नहीं रही अब महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है।

इस अवसर पर भारती श्रीवास्तव वरिष्ठ चिकित्सक आरोग्यधाम ने कहा कि महिलाओं के ऊपर पुरुषों से भी अधिक जिम्मेदारी रहती है। आज सोशल मीडिया का जमाना है हमें रील्स बनाने में समय व्यर्थ नहीं करना है आप लोगों को आगे जाना है अपना केरियर बनाएं। समाज में अपने महत्व को समझे जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ करें। हमारा आचार, विचार एवं व्यवहार संयमित हो साथ ही आजीवन स्वस्थ रहने के लिए सात्विक एवं संतुलित आहार ग्रहण करें। किशोरावस्था सबसे अहम होती है जिसमे हमारा मानसिक एवम शारीरिक विकास होता है कई समस्याएं भी आती हैं उस पर अपने परिजनों से चर्चा करें अपनी चुप्पी तोड़े जैसे छोटी सी उम्र में शादी होना, भ्रूण हत्या , गुड़ टच बैड टच का ज्ञान होना चाहिएस प्रलोभनों से दूर रहें इन सब की जागरूकता आप लोगों में होनी चाहिए। इस शिविर के माध्यम से आप लोग लाभ उठाएं जागरूक बनें औरों को जागरूक करें।

जिला पंचायत चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि देश बदला रहा है। राष्ट्रऋषि नाना जी त्याग की प्रतिमूर्ति थे, वे कहते थे कि मानवता ही सबसे बडा कर्म है अपने माता-पिता, गुरुजनों की बातों को माने भारतीय परंपराओं , संस्कारों, खान-पान को जीवन में अपनायें। नाना जी देशमुख के सपने को आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास के साथ अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति को लाभ मिले यह उनकी विचारधारा है। हम सब समाज के सभी वर्गों के लोग सामूहिक सहभागिता के साथ नाना जी के संकल्प ग्रामोदय से राष्ट्रोदय के सपने को पूर्ण करने के लिए अपना अपना योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन जेएसएस के निदेशक अनिल कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में समाज शिल्पी दम्पति प्रभारी डॉ अशोक पाण्डेय, विनीत श्रीवास्तव प्रभारी दिशा दर्शन केंद्र, डॉ अशोक तिवारी, कृषि वैज्ञानिक उत्तम त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान जन शिक्षण संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। किशोरी स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर में 90 बालिकाओं तथा स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए लगभग 200 लोगों तथा दन्त चिकित्सा विभाग में 80 लोगों का निःशुल्क स्वस्थ परीक्षण व उपचार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दन्त चिकित्सा, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग आरोग्यधाम की स्वास्थ्य टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।