बजरंग दल से धूमधाम से बनाया हनुमान जन्मोत्सव
1 min read
देश का बल – बजरंग दल नारों से सड़क गुजी
श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में दिखा जोरदार उत्साव
उद्घोष समय न्यूज इंदौर -: हनुमान जयंती में पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में दिखा वही विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल प्रखंड मगल पाण्डेय जिला रामेश्वर इंदौर विभाग के विदुर नगर खंड समिति में बड़े धूमधाम से बनाया गया जहाँ दुर्गावाहिनी आयाम की बहनो ने नियुद्ध ( दंड / लाठी ) में भगवा गीतों में एक निर्भय समाज में महिलाओ की शक्ति का प्रदर्शन किया एवं बजरंग दल के युवाओं ने भी जय श्री राम की हुंकार भरी, कार्यक्रम में संगीत मय भजन कीर्तिन भी चले एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे लाखो भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संयोजक तनु शर्मा, पप्पू कोचले, विभाग सह मंत्री, दीपक चंदेले ( पप्पू ) जिला धर्म प्रसार प्रमुख, दीपक मीणा, चंदन सहित प्रखंड समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।