गाइड एक प्रेम कहानी बुंदेली फिल्म का श्री मातंगेश्वर मंदिर में किया गया मुहूर्त
1 min read
गाइड एक प्रेम कहानी बुंदेली फिल्म का श्री मातंगेश्वर मंदिर में किया गया मुहूर्त
बुंदेलखंड के अंतर्गत आने वाले सभी तीर्थ स्थलों में गाइड एक प्रेम कहानी की जाएंगी शूटिंग
खजुराहो-; श्यामा एंटरटेनमेंट &मूवीज मुंबई के बैनर तले गाइड एक प्रेम कहानी बुंदेली फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निर्देशन सुनील वर्मा व सूरज शाह है। यह फिल्म बुंदेली संस्कृति भाषा व बुंदेलखंड अंतर्गत तीर्थ स्थल व पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुंदेली भाषा की पहली (Multi plex) की पहली फीचर फिल्म गाइड एक प्रेम कहानी का फिल्मांकन खजुराहो क्षेत्र के साथ, ओरछा, झांसी, पन्ना ,महोबा इत्यादि जगहों में किया जाना है।

जिसका मुहूर्त व पूजन श्री मातंगेश्वर मंदिर में किया गया, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, ब्रजेश सिंह यादव सहित अतिथिगण उपस्थिति रहे,गाइड एक प्रेम कहानी में सम्मिलित होने हेतु 20 जून 2025 को बुद्ध होटल में चयन प्रक्रिया किया गया था, जिसमें दूरदराज से लेकर क्षेत्रीय कलाकारों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था, जिसमें निर्माता/निर्देशक/एवं प्रोडेक्शन टीम की क्षेत्रीय यूट्यूबरो से अपील है।

की अपनी बुंदेली संस्कृति भाषा रीतिरिवाज़ो को सभ्य बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करे,और ये माना जा रहा है कि जिन कलाकारों ने भी चयन प्रक्रिया में भाग लिया है, उन में से लगभग- लगभग कलाकारों को इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा,इस फिल्म के मुख्य अभिनेता जय यादव (भोजपुरी स्टार) और मुख्य अभिनेत्री अनिता साहू है। एवं सहाय कलाकारों में ब्रजेश सिंह,आंशिक सिंह, साक्षी, सुदर्शन, नुसरत हुसैन, लखनलाल अहिरवार,महिमा अहिरवार रोशनी,अनूप चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, लव कुश शुक्ला, लकी विश्वकर्मा, रुद्रा एवं बलराम, राज अत्यधि शामिल है

About The Author
















