प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड सतना को राज्यपाल ने किया सम्मानित
1 min read
सतना। प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के निस्वार्थ बलिदान और अटूट समर्पण का सम्मान करने एवं शहीदों, पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों और विकलांग सैनिकों के परिवारों के कल्याण हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि 2023-24 में किए गये सराहनीय योगदान के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगूभाई पटेल द्वारा राजभवन में आयोजित एएसएफ की 24वीं बैठक के भव्य समारोह में स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड की ओर से मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कार्पोरेट अफेयर्स ने स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र ग्रहण किया। इस भव्य सम्मान समारोह का आयोजन संचालनालय, सैनिक कल्याण मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा किया गया था।
प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस सम्मान को प्राप्त करने पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओे राकेश जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धाश्रम, महिलाओं को सशक्त बनाना, आपदा प्रबंधन, सशस्त्र बल कर्मियों, युद्ध विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याण के लिये कार्य शामिल हैं। उन्होने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में भी ऐसे समाजोन्मुखी कार्यों की श्रंखला को जारी रखेगी।
कंपनी को समाजसेवा के क्षेत्र में मिले सम्मान पर प्रेसीडेंट एंड प्लांट हेड मनीष कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया। उपरोक्त आशय की जानकारी प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के एजीएम जनसंपर्क देवेन्द्र मिश्रा ने दी।