होंडा कप फाइनल मैच में गजास की टीम रही विजेता
1 min read
रामनगर – रामनगर पानी टंकी के चल रहे होंडा कप सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल समापन मैच
रामनगर एसटी और गजास के बीच खेला गया जिसमें गजास की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल विजेता की ट्राफी अपने नाम कर ली उप विजेता रामनगर एसटी रही क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी प्रतिष्ठित व्यापारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम दास गुप्ता पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर शुभकामनाएं दी इस मौके पर आयोजक दीपक होंडा के संचालक दीपक गुप्ता सरपंच प्रतिनिधि शिवशंकर पटेल अमित शुक्ला रामरहिश यादव सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे