* साइबर ठगी में चार लाख की धनराशि की गई बरामद, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार*
1 min read
महराजगंज, 25 जुलाई 2025:
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा साइबर क्राइम थाना के नोडल अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री अनुरुद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम श्री सजनू यादव के नेतृत्व में संचालित साइबर ठगी निस्तारण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
साइबर थाना महराजगंज द्वारा थाना कोतवाली महराजगंज में पंजीकृत प्रकरण संख्या 352/2025, धारा 318(4) BNS व 66D IT ACT की विवेचना प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना द्वारा की जा रही थी। इस मामले में वादी अधिवक्ता सैयद फिरोज अहमद के एचडीएफसी बैंक खाते से 4,00,000 रुपये एक लिंक के माध्यम से एक क्रेडिट कार्ड खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे।
विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त क्रेडिट कार्ड उत्कर्ष राज निवासी रांची, झारखंड के नाम पर है। दिनांक 25 जुलाई 2025 को साइबर क्राइम टीम रांची पहुंची और लोकेशन के आधार पर उत्कर्ष राज को हिरासत में लिया गया। पूछताछ व साक्ष्य संकलन के पश्चात आरोपी के माध्यम से वादी के खाते में चार लाख रुपये की पूरी धनराशि वापस कराई गई।
आरोपी उत्कर्ष राज के विरुद्ध आरोप पत्र भी शीघ्र प्रेषित किया जाएगा।
बरामदगी करने वाली टीम में शामिल रहे:
- प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, साइबर क्राइम थाना, महराजगंज
- कांस्टेबल उमेश यादव, साइबर क्राइम थाना, महराजगंज
यह कार्रवाई साइबर अपराधों के विरुद्ध जनपद महराजगंज पुलिस की प्रतिबद्धता का परिचायक है।
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















