Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की नवीन प्रदेश कार्यकरिणी का गठन

1 min read
Spread the love

सौरभ यादव को मिली फिर नई जिम्मेदारी

जिला एमसीबी अंतर्गत नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी को छत्तीसगढ़ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता

मनेन्द्रगढ़। छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ द्वारा रायपुर राजधानी में प्रदेश स्तरीय बैठक में नवीन प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में दूर अंचल क्षेत्रों बस्तर, सरगुजा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाडा, अम्बिकापुर, जशपुर, मनेन्द्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, धमतरी, महासमुंद, डोंगरगढ़ आदि समस्त जिलों के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए। उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से खेमूलाल निषाद को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश कार्यकारिणी अंतर्गत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव प्रदेश महासचिव शरदराम पोया, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र ध्रुव, अजय मेश्राम, श्रीमती मुमताज खान, प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल मेढ़े, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु यदु, प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव और तामेश साहू, प्रदेश सह सचिव नरेन्द्र साहू, प्रदेश संभाग अध्यक्ष रायपुर हीरालाल चौहान, राहुल मेढ़े, कौशलेन्द्र राणा, सरगुजा शैलेष उपगड़े, प्रदेश मिडिया प्रभारी दिनेश कश्यप, संजय लहरे, ओम बंजारे और रूस्तम, संगठन मंत्री सुंदर नेताम, चंद्रप्रकाश साहू, मनोज कोसरे, संदीप पोया, सचिन दीपक, चंद्रशेखर साहू, विधिक सलाहकार अजीत कसार को नियुक्त गया गया।
नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ यादव ने कहा कि महासंघ के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे प्रदेश के समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण, संभाग अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, निकाय अध्यक्ष और सम्पूर्ण प्रदेश के लगभग 25000 प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते रहेंगें। इस दौरान सौरभ यादव की नियुक्ति को लेकर सभी कर्मचारिगणों में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व सौरभ यादव सरगुजा संभाग के संभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनकी महासंघ के प्रति कार्य कुशलता और संभाग अध्यक्ष रहने के दौरान कर्मचारी हितों, मांगों और लगातार निकाय से लेकर जिला स्तर तक बैठक कर समस्त कर्मचारिगणों को एकजुट करने में सराहनीय कदम उठाया था जिसे देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी देकर महासंघ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवीन गठन के बाद महासंघ की नवीन प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार को अपनी जायज मांग प्रमुख रूप से नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकाय से सीधे न्यूनतम 21000 रुपये का वेतन भुगतान किया जाये तथा निंरतर 10-15 वर्षो से कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को स्थायीकरण/नियमितिकरण की मांगों को प्रमुखता से रखी गई साथ ही आगामी समय में अपनी मांगों से शासन और प्रशासन को अवगत कराने के लिये हड़ताल की योजना बनाई गई है। मांग पूरी नही होने की स्थिति में अति आवश्यक सेवाएं प्रभावित होगी जिसमें प्रमुखतः पानी, बिजली, सफाई आदि लोक सेवाएं शामिल रहेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

प्लेसमेंट महासंघ की प्रमुख मांग

  1. नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी को समान कार्य समान वेतन के तहत न्यूनतम 21000 रुपये वेतन भुगतान किया जाये।
  2. प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों से सीधे वेतन भुगतान किया जाये।
  3. निकायों में विगत 10-15 वर्षो से अधिक कार्यरत कर्मचारियों को स्थायीकरण/नियमितिकरण किया जाये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp
टीम से जुड़ें