गोरखपुर। शहर के एच.एन. सिंह चौराहे के समीप गोविंद नगर स्थित कपड़ा गोदाम में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना के समय गोदाम के अंदर पांच से छह लोग फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और 108 एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं अंदर फंसे लोगों को एम्बुलेंस कर्मियों ने तत्काल बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। झुलसे हुए सभी लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति अब सामान्य है।
घटना में एम्बुलेंस कर्मियों की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि उनकी सूझबूझ से बड़ी जनहानि टल गई। वहीं प्रबंधक श्री दिग्विजय मौर्य, प्रोग्राम मैनेजर वेद प्रकाश, जिला प्रभारी शैलेश त्रिपाठी और शोएब ने भी एम्बुलेंस टीम की सराहना की।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd