चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में बिना लाइसेंस धारक नाव चालक बने यात्रियों के जान के दुश्मन
1 min readचित्रकूट थाना अंतर्गत मां मंदाकिनी गंगा हनुमान धारा पुल के नीचे मईया दीन निषाद निवासी उत्तर प्रदेश की नाव पलटी मध्य प्रदेश में 22 यात्रियों की जान जाते जाते बची चित्रकूट मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमला हुआ मूक दर्शक श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ करने का दे रखे हैं खुली छूट आज 22 यात्रियों की जान जाते-जाते बच्ची चित्रकूट थाना अंतर्गत मां मंदाकिनी गंगा हनुमान धारा पुल की घटना