*राजगंज में डंपर ने ली महिला की जान, ग्रामीणों का हंगामा, दो घंटे तक गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर लगा रहा जाम*
1 min read
महराजगंज में डंपर ने ली महिला की जान, ग्रामीणों का हंगामा, दो घंटे तक गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर लगा रहा जाममहराजगंज के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। महराजगंज में डंपर ने ली महिला की जान, ग्रामीणों का हंगामा, दो घंटे तक गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर लगा रहा जामसड़क हादसे के बाद लगा जाममहराजगंज: यूपी के महराजगंज में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। बताया जा रहा कि जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र (Campierganj Police Station Area) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। यह हादसा गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग (Gorakhpur-Sonauli Highway) पर उस समय हुआ, जब ठाकुरनगर के टोला मोहलीपुरवा की निवासी नीमा देवी सुबह टहलने के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान, मरचाहे बाबा कुटी के पास निर्माण कार्य में लगे एक डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।लाइव न्यूज़ टीवी चैनल के संवाददाता के अनुसार, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।ग्रामीणों ने राजमार्ग पर लगाया जामवहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में मरचाहे बाबा कुटी के पास गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने डंपर को घेरकर रोका और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया जांमघटना स्थल पर फरेंदा और कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की टीमों ने ग्रामीणों को शांत कर जाम (Jam) खुलवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और राजमार्ग पर आवागमन बहाल हुआ।स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांगथानाध्यक्ष फरेंदा प्रशांत पाठक ने बताया कि महिला की मौत के मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना को लेकर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क पर चल रहे भारी वाहनों की गति पर भी नियंत्रण लगाया जाए।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















