झांसी : “The प्रारंभ Show” में दिव्यांगों ने दिखाया आत्मविश्वास
1 min read
झांसी। दीनदयाल सभागार में “The प्रारंभ Show” का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन नाहर एंटरटेनमेंट, भारतीय कला संघ (BFCA), स्पार्क प्रोडक्ट एवं ऊर्जा फाउंडेशन की राशि साहू के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

रैंप शो में दिव्यांग प्रतिभागियों ने मंच पर आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सम्मानजनक मंच प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कला संघ (BFCA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुल त्रिपाठी, BFCA प्रदेश सचिव एवं फिल्म उदयपुर फाइल्स कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे, साउथ एक्ट्रेस प्रियंका सिंह, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स मीनाक्षी सिंह, मॉडल मुस्कान द्विवेदी , एवं मॉडल शिवली सिंह, उमेश कुशवाहा, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

आयोजन में पहुंचे अतिथियों का नाहर एंटरटेनमेंट की टीम द्वारा पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
आयोजकों ने कहा कि “The प्रारंभ Show” जैसे प्रयास समाज में समरसता, सकारात्मकता और आत्मविश्वास का संदेश प्रसारित करते हैं।

उमेश कुशवाहा संभागीय ब्यूरो रीवा
About The Author
















