गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ ने मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस
1 min read
कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतना मार्शल आर्ट एकैडमी, सिविल लाइन में जिला ताइक्वांडो संघ ने अपन तीसरा वर्ष पूरा कर लिया। जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव और नेशनल रैफरी डा. संदीप भारती ने बताया कि 26 जनवरी 2022 को जिला ताईक्वांडो संघ की स्थापना हुई थी तब से लगातार सतना के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते 20 से ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में मैडल हासिल करने में कामयाब हुए है साथ वर्ष 2023 की 34वी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो पूंमसे प्रतियोगिता में चैम्पियन ट्राफी उठाया था। कार्यक्रम में आए मुख्यअतिथि डा. ए.के.दीक्षित ने सभी खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता को समझाते हुए बताया कि जब 1950 में गणतंत दिवस मनाया गया तब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति थे और आज 76वे गणतंत्र दिवस पर भी मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवों सुवियान्तो है। विशिष्ट अतिथि के रूप में तक्षशिला एकेडमी अमरपाटन के चेयरमैन श्री आनंद द्विवेदी रहे। इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा योगा, भाषण के साथ साथ टीम फाइट प्रतियोगिता जिसका आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर और राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता असमी भारती द्वारा किया गया।साथ ही 30 खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में, आशुतोष पयासी, समर सिंह बघेल,डा. गौरव सिंह, शांति भूषण सोनी, अमित अवस्थी, सुदीप निगम, दीप नारायण भारती, अनुज दहायत, अमन सिंह और खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद रहे।