*साइबर फ्रॉड इन बातों के झांसे में न आएं -वरना होंगे धोखाधड़ी के शिकार*
1 min read
1– बैंक खाता को आधार से लिंक कराने के लिए
2– नौकरी दिलाने का झांसा देकर अनजान लिंक को क्लिक करते ही इनामी योजना का पेमेंट रिमीव कराने के नाम पर शादी में गिफ्ट देने के बहाने
3– धर्म और आस्था का वास्ता देकर दान-पुण्य के नाम पर मदद के नाम पर इमोशनली या इंसानियत का झांसा देकर
4– 5 मिनट में 4G को 5G में कन्वर्ट करने के लिंक पर क्लिक करें।
•
5–OLX के जरिए सामान खरीदने के फर्जी झांसें कपड़ों, इलेक्ट्रिक सामान पर छूट का लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है।
6– फेसबुक पर अनजान लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो एक्सेप्ट ना करें
7– कोई भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो एक्सेप्ट ना करें अगर आप एक्सेप्ट करते भी है तो फ्रंट कैमरा ऑफ कर दे रहा l
ताकि आपका फोटो ना आने पाए
यह लोग कॉल करके आपका वीडियो रिकॉर्ड करते हैं अगला किस हालत में है और आप किस हालत में है फिर वायरल करेंगे आपसे पैसा मांगेंगे फिर आप नहीं देंगे तो यह लोग वीडियो को फैलाएंगे
फिर किसी फर्जी SP सर का कॉल आएगा फिर आपको इस बारे में बताएंगे कि आपने गलत किया है अगर मामला यहीं सुलझाना चाहते हैं तो पैसे की वह मांग करेंगे
8– फेसबुक आईडी से कोई SMS करके पैसा मांगे कोई आपको कितनी भी करीबी क्यों ना हो ना दे
9– हजार पति से सीधे करोड़पति बनाने का सपना सिर्फ साइबर क्राइम वाले ही बना सकते हैं ,और एक सिर्फ dream11 पर करोड़ पति बन सकते है बाकी डूबेगा तो सिर्फ 49 ही जाएगा । साइबर क्राइम पर खाता साफ होता है ।
10– साइबर क्राइम का जानकारी ना होने के कारण ही लोग ठगे जा रहे हैं
11– कोई भी फर्जी app डाउनलोड ना करें ना ही अपना कोई डेटा उसमें फीड करे ।
12– आप जागरूक बनिए और लोगों को भी जागरुक करिए ताकि कोई इस झांसे में ना आ पाए।
साइबर हेल्पलाइन- 1930
महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















