पुत्र और पिता पर अपराधियों ने किया प्राण घातक हमला
1 min read
संवाददाता – अंकित शर्मा सतना

कार्य मे विलम्भ होने से बिगड़ा मामला आदिवासी परिवार के पिता पुत्र सहित, ट्रैक्टर से क़ृषि कार्य कर रहे देशराज सेन और पिता फूलचंद सेन को मौत के घाट उतरने के मनसूबे से डंडे और धारदार हथियार से किया हमला, पीड़ित पिता और पुत्र भागकर बचाई खुद की जान

मामला : सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गौहानी का जो इटमा नदी तीर पड़ता है, वहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, गांव मे किसानी कार्य करके भरण पोषण कर रहे देशराज सेन एवं उसके पिता फूल चंद्र सेन के ऊपर आदिवासी समाज के कल्लू कोल एवं उसके पुत्र दिलीप, अमित एवं दिनेश के द्वारा डंडे एवं धारदार हथियार कुल्हाड़ी से 9 अप्रैल की रात लगभग साढ़े आठ बजे हमला किया गया, झगड़ा का मुख्य उद्देश्य कल्लू कोल द्वारा अपने फसल की गहाई करने की बात कही गयी और देशराज द्वारा गांव के किसान मंजा यादव के यहां काम लगे होने की वजह से कुछ समय बाद काम करने की बात कही गयी, यह सुनते ही उत्तेजित होकर रंगदारी दिखाते हुए गुस्से मे कल्लू कोल और उसके पुत्रों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया, जिसमे पीड़ित देशराज सेन के शरीर मे जोरदार लट्ठ का प्रहार किया गया एवं जान से मारने के उद्देश्य से सर मे धारदार कुल्हाड़ी से कई वार किए गए जिससे देशराज के सर मे गंभीर चोट भी आई है, साथ ही पिता के सर मे भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिन्हे डाक्टरी उपचार के दौरान गंभीर घाव को देखते हुए टांके लगाए गए जिनका उपचार जिला अस्पताल सतना मे चल रहा है। पुलिस द्वारा पीड़ितों से पूँछ तांछ कर, किया मामला पंजीबद्ध।