*कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने संविधान बचाओ रैली निकली*
1 min read
महराजगंज फरेंदा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी के द्वारा उनके कार्यालय से संविधान बचाओ रैली निकल गया जो रैली आज प्रातः 11:00 बजे फरेंदा आनंद नगर से प्रस्थान की है जो बस्ती में अटल प्रेक्षक मैदान में झंडा वाले चौराहे पर समापन की जाएगी वहां पर आज 11:00 बजे काफी मात्रा में कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि एवं समस्त कार्यकर्ता फरेंदा से चलकर बस्ती में प्रस्थान किया और संविधान बचाओ रैली को संपन्न किया आने वाले चुनाव के बारे में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा किया गया और काफी मात्रा में रैली के नारों से गूंज उठा बस्ती का झंडा वाला चौराहा
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास खबरें


उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd