कांग्रेस नेताओं का राजा दहार में हुआ भव्य स्वागत, किए दर्शन*
1 min read
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। खजुराहो से सतना जाते वक्त श्री चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कुलदीप सिंह डिघौरा के नेतृत्व में गुनौर विधानसभा के राजा दहार में पन्ना सतना मार्ग एनएच 39 के किनारे भव्य स्वागत किया, तत्पश्चात दोनों नेताओं ने पास में ही स्थित मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर भी किए। उपस्थित कांग्रेस जनों ने नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं से दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी भूपेंद्र राहुल, जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव डॉ. सरफराज फारूकी, गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गौतम, युवक कांग्रेस गुनौर विधानसभा अध्यक्ष विक्रम सिंह, गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी, सेवादल गुनौर अध्यक्ष धर्मराज कश्यप, ब्रजेश पांडे, रूपनारायण द्विवेदी धीरेन्द्र सिंह परमार, सुमंत पांडे, प्रमोद सिंह, भगवत सिंह, जीतेंद्र सिंह, देवू चौबे, रामस्वरूप पटेल, हुकुम लाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








