फ्रेशर पार्टी में नवप्रवेशित छात्र एवं छात्राओं का अभिनंदन
1 min read
श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी करही सतना में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
चंदन एवं टीका लगाकर सीनियर छात्र एवं छात्राओं द्वारा सभी का स्वागत हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के तकनीकी निदेशक डॉ.अग्निवेश अग्निहोत्री ने नए छात्रों को अपने अभिभाषण में धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय के कोड एवं कंडक्ट को बताया तथा अनुशासित होकर पठन पाठन करने के लिए कहा और फार्मेसी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। छात्र एवं छात्राओं द्वारा अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो मंत्रमुग्ध करने वाले रहे डांस-म्यूजिक, खेल प्रतियोगिताएं समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बी.फार्मा से मिस फ्रेशर वसुंधरा मिश्रा और मिस्टर फ्रेशर रूपेश पटेल रहें एवं मिस पार्टी साक्षी कुशवाहा और मिस्टर पार्टी गौरीशंकर मिश्रा रहें। डी.फार्मा से मिस फ्रेशर काजल सिंह और मिस्टर फ्रेशर सूरज ढाली रहें एवं मिस पार्टी आकांक्षा साकेत और मिस्टर पार्टी आनंद गुप्ता रहें।
संस्था प्रमुख श्री शम्मी पुरी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निदेशक शाश्वत पुरी, तकनीकी निदेशक डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, अकादमिक निदेशक शुभी खरे,अभय मिश्रा,दीपेश निगम,अमित पांडे, प्रिंस शुक्ला, सुमित द्विवेदी तथा कॉलेज के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें। मंच संचालन छात्रा तसनीम और छात्र रंजीत ने किया ।