एकेएस विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग सहायक प्राध्यापक शिवम रामबिहारी पांडे का विद्यार्थियों के सहयोग से आरटीई एक्ट पर शोध पत्र प्रकाशित ।
1 min read



सतना, मध्यप्रदेश | 1 अगस्त 2025। शनिवार।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के कॉमर्स विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री शिवम रामबिहारी पांडे ने भारत में शिक्षा का अधिकार अधिनियम,समस्याएं और चुनौतियां” शीर्षक से शोध पत्र प्रकाशित किया है। शोध पत्र प्रतिष्ठित “इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन साइंस, कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी” आईआईएसएन 2581-9429 में प्रकाशित हुआ है। यह शोध पत्र शिक्षा का अधिकार अधिनियम की गंभीर समीक्षा करता है, जिसमें इसके क्रियान्वयन की स्थिति, वर्तमान चुनौतियों और उन सामाजिक-वैधानिक मुद्दों को उजागर किया गया है जो भारत में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की राह में बाधा बनते हैं। इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है इसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी। इस शोध कार्य को विश्वविद्यालय के विधि विभाग के पांच छात्रों के सहयोग से तैयार किया गया है, जिन्होंने शोध, लेखन और विश्लेषण में अहम भूमिका निभाई।इनमें अन्या अग्रवाल,संध्या कुशवाहा, रिया कोल,कुनाल वर्मा,शिल्पी सिंह शामिल हैं। विश्वविद्यालय श्री शिवम रामबिहारी पांडे और सभी छात्र सह-लेखकों को इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



About The Author
















