*कलेक्टर ने की नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा*
1 min readकलेक्टर सुरेश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में पन्ना जिले में एकल एवं समूह नल जल परियोजनाओं के तहत विभिन्न ग्रामों में क्रियान्वित परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित समयावधि पर कार्य अपूर्ण रहने पर संबंधितजनों को नोटिस जारी करने तथा अधिक समय से बंद कार्यों की स्थिति में कार्यादेश निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यों की सतत मॉनीटरिंग सुनिश्चित कर लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही तथा इस सप्ताह में बंद कार्यों को पुनः प्रारंभ न करने पर गारंटी राशि जप्त करने की कार्यवाही के निर्देश भी दिए। विद्युत कम्पनी के अधिकारी को ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या के तत्काल निराकरण तथा समस्त जनपद पंचायत सीईओ को भी अपने कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ स्टॉफ की जिम्मेदारी तय कर निर्बाध रूप से निर्माण कार्यो के संचालन के लिए कहा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शासकीय संपत्ति के नुकसान एवं केबल चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के नियंत्रण में ग्रामवार एकल परियोजनाओं के तहत पूर्ण कार्यों को संबंधित पंचायत को हस्तांतरण उपरांत भी उपयोगिता चेक करने और हैण्डओवर के बाद निरंतर संचालन के निर्देश दिए। साथ ही हर घर रिपोर्ट के बावजूद प्रमाणीकरण से वंचित ग्रामों की समस्या निराकरण की बात कही। बताया गया कि परियोजना में शत प्रतिशत कव्हरेज सुनिश्चित होगा, किन्तु संबंधित ग्राम पंचायत को ही हैण्डओवर पश्चात नल जल योजना का संचालन-संधारण करना जरूरी है। किसी भी समस्या पर पीएचई के स्टॉफ और सरपंच सचिव द्वारा समन्वय कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। कुछ ग्रामों में सुलभ तरीके से जल उपलब्धता के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के माध्यम से एकल स्कीम वाले गांव के बाहर जल स्रोत की उपलब्धता के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई को आवश्यकत प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत चार समूह नल जल परियोजनाओं में वितरण नेटवर्क, जमीन संबंधी मामले और ओवरहेड टैंक निर्माण इत्यादि के संबंध में आवश्यक चर्चा की। साथ ही ग्राम हरसा, बगौहा एवं नहरी के लिए मड़ला से पीएचई के इंटेकवेल के माध्यम से केन नदी का पानी पहुंचाने के लिए कहा। इसी तरह ग्राम ललार में छतरपुर जिले के राजनगर से जल स्त्रोत की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा हुई। अजयगढ़ स्थित मझगांय बांध के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही, विभिन्न विभागों के माध्यम से जरूरी समन्वय इत्यादि के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक जल निगम शिवम सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
