कलेक्टर अंकित अस्थाना ने किया दिमनी इलाके में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत कार्यों के दिए निर्देश
1 min read
अम्बाह // कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं अम्बाह एसडीएम रामनिवास सिरकवार ने दिमनी तहसील के कुथियाना क्षेत्र अंतर्गत बीलपुर, घेर, नीबरीपुरा और मल्हन का पुरा जैसे बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीणों ने जिलाधीश से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए शासन द्वारा दिए गए पट्टों का उचित उपयोग करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डूब क्षेत्र से लोगों को शीघ्रता से बाहर निकाला जाए एवं भोजन, चिकित्सा और ठहराव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अब तक हुए नुकसान की जानकारी ली और यह भी पूछा कि कितने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। उन्होंने एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। भाजपा कार्यकर्ता हनुमंत सिंह तोमर थोगापुरा जितेन्द्र सिंह तोमर शत्रुघ्न सिंह तोमर मीडिया प्रभारी अपनेश तोमर साथ में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में उपस्थित रहे

About The Author
















