जिला चिकित्सालय अनुपपुर में सिविल सर्जन डॉ अवधिया ने की एक अनोखी पहल
1 min read
गणतंत्र दिवस पर सेवा समाप्ति की कगार पर पहुंचे बुजुर्ग प्यून से झंडा वंदन करा किया सम्मान

अनुपपुर अनुपपुर जिला चिकित्सालय में आज गणतंत्र दिवस पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अवधिया मैडम ने आज
रिटायर मेट के करीब पहुंचे जिला चिकित्सालय के प्यून तेजबली
से झंडा वंदन करवाते हुए उनका सम्मान किया और साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस पर ऐसा करते हुए ये संदेश भी दिया कि पद छोटा या बड़ा जरूर हो सकता है पर मानवता यही सिखाती है कि हम सब सभी का सम्मान करे , सिविल सर्जन मैडम डॉ अवधिया ने ऐसा करके एक मिसाल भी कायम की इंसानियत मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है ।।