बच्चों ने फिर किया कमाल!
1 min read
अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सी बी एस सी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया है। कठिन परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बल पर हमारे नन्हें सितारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों की सूची:
कक्षा 12
कॉमर्स समूह
ग़ुरलीन कौर ओबेरॉय 90.6%
पराग वसानी 82.8%
महक मूलचंदानी 80.4%
आर्ट्स समूह
हर्षिता सोनी 89.8%
उत्कर्ष शुक्ला 88%
यथार्थ सिंह 87%
साइंस समूह (maths)
माही नेमा 88.2%
आशुतोष गुप्ता 79.2%
पार्थ शर्मा 78%
जीवविज्ञान
शौर्या सिंह 81%
श्रेया गुप्ता 79.4%
स्नेहा सिंह 78.8%
कक्षा 10
शौर्य श्रीवास्तव 95%
अर्चित तिवारी 94.6%
मेधावी रॉय 94.6%
अश्विन तिवारी 94.4%
आरुष निगम 92.8%
गगन प्रताप सिंह 92.8%
धैर्य गजनानी 92.4%
श्रेया पटेल 91.8%
शाश्वत तिवारी 91.6%
अर्चिता सिंह 90.6%
अदिति अग्निहोत्री 90.6%
वैष्णवी पाण्डेय 90.4%
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई।
यह सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयास और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
विद्यालय परिवार अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है ।







About The Author
















