जेड आर यू सी सी की बैठक में सम्मिलित हुऐ चेंबर अध्यक्ष
1 min read
पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के द्वारा जेड आर यू सी सी सदस्यों की बैठक आज दिनांक 23 मई 2025 को जबलपुर में रेलवे महाप्रबंधक सभगार में आयोजित की गई जिसमें चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने सम्मिलित होकर सतना के विकाश के संदर्भ में निम्नलिखित सुझाव रखें।

1. सतना रेलवे माल गोदाम को शहर से बाहर कैमा रेलवे स्टेशन में शीघ्र स्थानान्तरित किये जाने की आवश्यकता है। इससे शहर का यातायात सुव्यवस्थित होगा। एवं उक्त स्थान का उपयोग स्टेशन को विकसित करने में हो सकेगा।
2. रीवा से मुम्बई के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा जाये।
3.वरिष्ठ एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म हेतु इलेक्ट्रिकल वाहन चलाया जाये।
4. जबलपुर से कोटा जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12181 दयोदय एक्सप्रेस को सतना तक बढाया जाये।
5. ट्रेन क्रमांक 12189/12190 महाकौशल एक्सप्रेस का हजरत नजामुद्दीन से जबलपुर वापसी का समय पूर्वत किया जाये।
6. जबलपुर से मुम्बई जाने वाली ट्रेन क्रंमाक 12187 गरीबरथ को सतना तक बढाया जाये।
7. कई वर्षो से लम्बित मांग रीवा से ब्यास वाया अमृतसर हेतु नई ट्रेन चलाई जाये।
8. सतना रेलवे स्टेशन के समीप स्थित इन्दिरा मार्केट एवं पालिका बाजार के पीछे रेलवे की बहुत सी जमीन रिक्त पड़ी हुई है। इन्दिरा मार्केट एवं पालिका बाजार को 30 फिट पीछे ले जाने की अुनमति दिये जाने से स्टेशन रोड का चैड़ीकरण हो सकेगा जिससे स्टेशन आने जाने वाले लोग सुगमता के साथ स्टेशन पहुँच सकेगें।
9. रीवा से राजकोट चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22938 जो सप्ताह मे 1 दिन चलती है इसे नियमित किया जाये।
10.सतना से अमृतसर के लिए सीधी (डायरेक्ट) ट्रेन नही होने की वजह से यह यात्रा सभी के लिए बहुत ही कष्टकारी और दुर्गम होती है। आर.एस.एस.बी की संगत (अनुयायी) हर जगह पर हैं, सतना रीवा सीधी सहित विन्ध्य क्षेत्र में हरियाणा राजस्थान से आकर बहुसंख्या में वैश्य बंधु, अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन समाज के लोग बसे हुए है जिन्हें अपने रिश्तेदारी के अलावा स्वर्ण मंदिर, अग्रोहा धाम स्थित अपने इष्ट भगवान अग्रसेन महाराज, रानी सती झुंझुनू देवी, खाटू श्याम जी आदि के दर्शन हेतु आना जाना रहता है ऐसी कोई भी ट्रेन अभी रीवा सतना सहित विन्ध्य क्षेत्र से नही है जिससे आवागमन में सुविधा हो। उक्त सभी प्रस्तावो को बैठक मे सम्मिलित कियाजिस पर वृहद चर्चा हुई।
बैठक में महाप्रबंधक शोभना बंधोपाध्याय, उप महाप्रबंधक अनुराग पाण्डेय चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा , उमेश सिंह, रविंद्र सेठी , विवेक अग्रवाल, अशोक गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
















