*थाना रामनगर पुलिस द्वारा किया अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्राली के विरूध्द कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध
1 min read

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान द्वारा अवैध रेत उत्खन्न करने वाले रेत माफिया के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत

दिनांक01.04.2025 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उचाहरा टोला से झिरियाटोला तरफ़ एक ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज ट्राली में लोड करके आने वाला है की सूचना पर मुखबिर द्वारा वताये स्थान पर गया तो एक लाल रंग का ट्रैक्टर महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ करे हुये मेन रोड उचेहराटोला की ओर आते हुये दिखा जिसे रोककर स्वंय के मोबाईल से विडियोग्राफी किया ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम सूरज कोल पिता नंदलाल कोल उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू डोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया तथा वाहन मालिक सोहन उर्फ खुद्दी प्रजापति निवासी झिरीयाटोला को होना बताया चालक को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली में लोड़ रेत की टी.पी. एवं वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी चाही गई जो स्वयं से ट्रेक्टर ट्राली में रेत खनिज चोरी से परिवहन करते बताया । उक्त ट्रेक्टर नबंर mp 65 aa 2047 के वाहन चालक उपरोक्त एवं वाहन स्वामी को अवैध रेत खनिज चोरी कर उत्खन्न परिवहन में संलिप्त पाये जाने से चालक के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली में लोड़ अवैध रेत 03 घन मीटर खनिज सहित समक्ष उपरोक्त गवाहो के ट्रेक्टर किमती 10,000,00/- रूपये एवं रेत खनिज किमती 6000/- रूपये कुल कीमती 10,06,000/-रूपये का जप्त कर चालक एवं वाहन स्वामी के विरुध्दध अपराध क्र. 73/25 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज व MV एक्ट की धारा 3/181, 5/180 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुमित कौशिक, प्र आर राहुल प्रजापति , प्र आर अमित पटेल, आर मनोज उपाध्याय, अनुराग भार्गव का विशेष योगदान रहा है ।