बॉलीबुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार नहीं रहे
1 min read
बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुबह करीबन 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति मूवीज की थी इसलिए फैंस उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ भी बुलाते थे. वो क्रांति, उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे.
मनोज कुमार ने सहारा, चांद, हनीमून, पूरब और पश्चिम, नसीब, मेरी आवाज सुनो, नील कमल, उपकार, पत्थर के सनम, पिया मिलन की आस जैसी फिल्मों में काम किया था. वो नेशनल अवॉर्ड, पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित थे.
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 में पाकिस्तान में हुआ था. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. मनोज कुमार एबटाबाद (अब पाकिस्तान) में पैदा हुए थे. देश के बंटवारे के वक्त उनका परिवार दिल्ली आ गया था. बचपन से वो सिनेमा के दीवाने थे. फिल्में देखना उन्हें अच्छा लगता था. उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म शबनम में उनके किरदार मनोज कुमार के नाम पर अपना नाम रख लिया