भाजपा आज 11 फर. को मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में
1 min read
सतना भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित संगठनत्मक कार्यक्रमों को लेकर एवं 11 फरवरी को भारतीय जन संघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रदेश संगठन के प्राप्त दिशा निर्देशुनासर सभी कार्यो को समयावधि में पूर्ण करने के लक्ष्य को पूर्ण करना है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक संगठन है जिसमें हम सब कार्यकर्ता विचार भाव को लेकर काम करते हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि को सभी 26 मंडलों में 11 फरवरी को बड़ी बैठक आयोजित करना है जिसमें आजीवन सहयोग निधि की राशि को समर्पण भाव से पार्टी के संचालन के लिए समर्पित करना है। आजीवन सहयोग निधि प्रभारी पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी ने कहा कि सभी 26 मंडलों के कार्यकर्ताओ को इस अभियान में लगना है जिसमें सभी पार्टी के छोटे से बड़े सभी कार्यकर्ताओं अपनी राशि को समर्पित करना है यह पार्टी का बहुत बड़ा लक्ष्य है कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत और समर्पण से ही संचालन किया जाता है। भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय ने कहा कि 11 फरवरी दिन मंगलवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आजीवन सहयोग निधि का अभियान पूरे जिले भर में व्यापक रूप से चलाया जाएगा, इस दौरान बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जाएगा तथा प्रदेश संगठन से प्राप्त लक्ष्य को शुरुआती दिनों में हम सभी को मिलकर पूरा करना है, लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी मण्डलो के अलग-अलग प्रभारी बनाकर आजीवन सहयोग निधि के कार्यक्रम को बूथ स्तर तक हमे उतारना है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क भरहुत नगर में सुबह 11 बजे स्थित प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ता माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित करेंगे।