भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले किसी का भी बेटा हो कार्यवाही तो होगी !!
1 min read
विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष के मामले मे पुलिस ने अब तक एमपी 09 डब्ल्यू एल 0009 सहित सात वाहनों को चिन्हित किया था, जिसमें से चार वाहन जप्त कर वाहन मालिक को नोटिस भेज दिया है…. वहीं अब इस मामले मे संघ के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है…. शर्मा ने कहा कि बेटा किसी का भी हो, यह अधिकार किसी को भी नही.… प्रशासनिक जांच जारी है, कार्यवाही तो होगी….. वहीं खबर यह भी है कि इस घटना को लेकर दिल्ली दरबार भी नाखुश है , जिसका असर आगामी दिनों मे नजर भी आ सकता है…….!!
ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर