महराजगंज, 11 जुलाई 2025 (11:25 AM): आज सुबह लगभग 11:25 बजे जंगल कैंपियरगंज और फरेंदा बॉर्डर के पास गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर स्थित NH-29 होटल के बगल के जंगल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक बाइक सवार दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी एक बाइक सवार द्वारा दी गई, जिसके बाद हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव, जो कि एंटी पावर थेफ्ट ड्यूटी पर तैनात थे (थाना फरेंदा, जनपद महाराजगंज), तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने घायलों को सड़क से किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक सहायता दी और तत्काल 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। घायलों की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd