धरमजयगढ़: अवैध कोयला डंपिंग में बड़ा खुलासा — रवि पाण्डेय नाम आया सामने, पुलिस-प्रशासन और वन अमले की कार्रवाई तेज
1 min read

धरमजयगढ़। क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध कोयले के कारोबार का एक और मामला सामने आया है। मीडिया की सक्रियता से उजागर हुए इस प्रकरण में पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अवैध कोयला डंप कर एक ट्रक मौके से फरार हो गया, वहीं वहां मौजूद एक कर्मचारी भी भाग निकला। बताया जा रहा है कि वह कर्मचारी बिहार का निवासी है और थाने में उसकी मुसाफिरी भी दर्ज नहीं थी।

कार्रवाई के दौरान उक्त कर्मचारी ने बार-बार एक रवि पाण्डेय नामक व्यक्ति का उल्लेख किया, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि इस पूरे अवैध कारोबार के पीछे किसी प्रभावशाली या संगठित नेटवर्क का हाथ हो सकता है। फिलहाल प्रशासन इस नाम की भी जांच कर रहा है कि रवि पाण्डेय कौन है और क्या उसकी भूमिका इस गोरखधंधे में है।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ आरोपी पक्ष की कुछ लोगों ने बहस और हुज्जतबाजी भी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में रही।
स्थानीय लोगों का दावा है कि यह अवैध कोयला कारोबार धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई हिस्सों में चल रहा है। अब जब तीनों विभागों ने सक्रियता दिखाई है, तो लोगों को उम्मीद है कि इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और इस धंधे पर लगाम लगेगी।