भोपाल की पटाका एसोशियन इंदौर को स्वीकार नहीं
1 min read
भोपाल में बनी पटाखा एसोसिएशन का इंदौर में विरोध
इंदौर के व्यापारियों ने जताई नाराजगी, जल्द बनेगी नई एसोसिएशन
इंदौर। — भोपाल में 7 अप्रैल को बनाए गए होलसेल फायरवर्क्स डीलर्स एसोसिएशन का इंदौर के पटाखा व्यापारियों ने विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि इस एसोसिएशन के गठन की ना तो जानकारी दी गई और ना ही इंदौर के 35 से ज्यादा होलसेल व्यापारियों को आमंत्रित किया गया।आप पढ़ रहे है खबर इंदौर से योगेश वाधवानी द्वारा प्रसारित एक्सक्लूसिव समाचार
इंदौर के व्यापारियों ने इसे बड़े स्तर पर अनदेखी और अस्वीकार्य निर्णय बताया। इसको लेकर रविवार को इंदौर में एक आपात बैठक रखी गई, जिसमें इंदौर सहित उज्जैन, देवास, खंडवा, धार, सागर, खरगोन और बुरहानपुर के व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जिलों के वरिष्ठ व्यापारियों की मौजूदगी में जल्द ही एम.एफ. फायरवर्क्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया जाएगा, जो प्रदेशभर के पटाखा व्यापारियों की समस्याओं और हितों की आवाज उठाएगा।
व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि बिना जानकारी और सहमति के बने संगठन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।