केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और विकसित भारत की यात्रा का बजट– भगवती पांडे
1 min read
सतना भाजपा जिलाध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडे ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक और विकसित भारत की यात्रा का बजट बताते हुए कहा है कि प्रस्तुत बजट में सरकार ने विकसित भारत के संकल्पों की ओर कदम बढ़ाने के साथ साथ समाज के सभी वर्गों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है ! 12 लाख तक कि आय पर कोई टैक्स नहीं लेने के निर्णय को ऐतिहासिक फैसला बताते हुये श्री पांडे ने कहा कि इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी ! किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करना किसी संजीवनी से कम नहीं है ! इसके अतिरिक किसानों को सस्ते दर पर ऋण देने का भी ऐलान किया गया है !
श्री पांडे ने प्रस्तुत बजट में LED TV, कैंसर की दवाएं, मेडिकल उपकरण, भारत में बने कपड़े, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल बैट्री एवं चमड़े के सामान को सस्ता करने के फैसले को जनता के लिए बड़ी राहत बताते हुए कहा सरकार ने अपने बजट में उन लोगों का विशेष ध्यान रखा है जिन पर किसी की नजरें नहीं जाती ! हर जिले में कैन्सर अस्पताल की स्थापना एवं कई दवाओं में कस्टम ड्यूटी हटाने का निर्णय गरीब वर्ग के स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रख कर किया गया कदम है ! श्री पांडे ने कहा कि प्रस्तुत बजट में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार ने जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है !