मंदिर के सम्मान में -बजरंगी उतरे मैदान में
1 min read
*भू माफियाओ के खिलाफ उग्र हुआ बजरंग दल*
अतुल बोबटकार की रिपोर्ट
इंदौर बजरंग दल को रहवासियों के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की गुटकेश्वर मंदिर के पीछे की बेस कीमती गडराखेड़ी की जमीन जिसका खसरा न 217/1 जो कई वर्षो से मंदिर समिति उपयोग करते आ रही है वहां नाग पंचमी के दिन हिन्दू सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले का आयोजन भी होता आया है एवं कई प्राचीन मंदिर एवं प्राचीन पेड़ नीम पीपल बढ़ के वृक्ष लगे है भू माफियाओ द्वारा मंदिर को तोड़कर पेड़ो की कटाई का कार्य आज शुरू होने वाला था जिसकी जानकारी पर तुरंत बजरंग दल के कार्यकर्ता कड़ी धुप मे एकत्रित होकर मंदिर और प्राचीन पेड़ो को बचाने निकल पड़े जैसे ही ये सुचना प्राप्त हुई की बजरंगी मंदिर पर पहुंच रहे है भू माफिया और अन्य प्रशासन के अधिकारी वहां से खिसक लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नाराजगी जताई कार्यकर्ताओ का कहना था की अगर किसी भी मंदिर को यहाँ से हटाया या पेड़ो को काटा गया तो बजरंग दल चरण बद्ध आंदोलन करेगा प्रशासन केवल हिन्दू भावनाओं को आहात करने का कार्य करता है शहर मे कितने मस्जिद चर्च मदरसे अवैध बने है सरकारी जमीनों को अपने कब्जे मे ले रखा है उसका पूरा उपयोग करते है प्रशासन का ध्यान उनपर क्यों नहीं जाता क्या केवल हिन्दू मंदिरो की जमीने निजी हाथो मे भू माफियाओ को बेचने का कार्य इंदौर प्रशासन करेगा रहवासियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की नवम्बर 2024 मे 5 महीने पूर्व ही जमीन का निजीकरण कर भू माफियाओ को सौदा किया गया है
विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले,अविनाश कौशल, संतोष वर्मा, तन्नू शर्मा विभाग संयोजक,दीपक चंदेले पप्पू,सागर सोनी, अनिल पाटिल, जयेश मौर्य,लक्की रघुवंशी के साथ बड़ी संख्या मे बजरंगी उपस्थित थे