September 8, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मनोरा में जल जागृति अभियान अंतर्गत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजनजनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश

1 min read
Spread the love

वाटर हीरो नीरज वानखेड़े ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिला कर जल स्रोतों की सफाई एवं संरक्षण हेतु श्रमदान भी किया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण की शपथ भी ली। जल जागृति जशपुर अभियान के तहत जल जागरूकता शिविर का आयोजन 08 अप्रैल को ग्राम पंचायत आस्ता, 09 अप्रैल को सोनक्यारी, 10 अप्रैल को घाघरा में किया जाएगा।

जशपुरनगर 06 अप्रैल 2025/ जशपुर जिले में जल जागृति जशपुर अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरा में सोमवार को जल संरक्षण हेतु जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत मनोरा के अध्यक्ष परमेश्वर भगत, उपाध्यक्ष हैप्पी कमल कुजूर, जनपद सदस्य शोसन टोप्पो एवं कांता भगत, एसडीओ पीएचई यूएस पवार, डब्लूआरडी एसडीओ एसके रात्रे, अनुप साहू, एसएडीओ गोविन्द राम चौहान, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की दीदियां एवं ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत मनोरा के अध्यक्ष श्री परमेश्वर भगत ने जल जागृति अभियान को जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है तथा हमें स्वयं से प्रयास करते हुए जल बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से जल संरक्षण हेतु सहयोग की अपील की और कहा कि यह कार्य सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो सकेगा।

वाटर हीरो नीरज वानखेड़े ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिला कर जल स्रोतों की सफाई एवं संरक्षण हेतु श्रमदान भी किया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण की शपथ भी ली। जल जागृति जशपुर अभियान के तहत जल जागरूकता शिविर का आयोजन 08 अप्रैल को ग्राम पंचायत आस्ता, 09 अप्रैल को सोनक्यारी, 10 अप्रैल को घाघरा में किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp
टीम से जुड़ें