फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आज से-आशीष त्रिपाठी
1 min read

अनूपपुर । जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज की लगातार लेट लतीफी को लेकर कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन दिया गया है। जिसके तहत आज 21 मार्च 2025 से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जा रहा है।जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है।
उन्होंने बताया कि दो दशक से बहुप्रतीक्षित रेल्वे फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ है।उक्त फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते अनूपपुर शहर दो भागों में विभाजित हो गया है।जिससे बाजार व लाइन पार का संपर्क टूट सा गया है।जिसके कारण दोनों ओर के व्यापारियों के व्यवसाय पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।लाइन पार जिला चिकित्सालय,जिला न्यायालय, तहसील कार्यालय तथा महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के कारण नागरिकों सहित दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने की आवश्यकता है।
जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि समिति तथा नागरिक समाज द्वारा बार-बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन,आवेदन तथा अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया गया।किंतु आज तक कोई सकारात्मक पहल जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा नहीं की जा रही है।उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति,नागरिक समाज,समाज सेवी संस्थान,ऑटो रिक्शा चालक व किसान मजदूरो के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अपने पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाना अनूपपुर के सामने आज 21 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ करेगी।
जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने पूरे अनूपपुर शहर के निवासियों से अपील की है कि आज से प्रारंभ हो रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को अपना पुरजोर समर्थन दे।जिससे फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो सके।