कलात्मक सृजनात्मकता से व्यक्तित्व को दिया आयाम
1 min read
अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल करही में विगत दिवस शनिवार गतिविधि कार्यक्रम में कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों एवं स्व कार्यविधि का रचनात्मक कार्यक्रम हुआ ।
नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस में खाद्य पदार्थों एवं पोषण से जुड़ी पोशाक पहनकर प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम की श्रृंखला में छात्रों ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कोलाज , ग्रीन प्लेनेट , इको फ्रेंडली वर्ल्ड , प्राकृतिक सुंदरता जैसे विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन कर भू अलंकरण कार्यक्रम कर सभी को सकारात्मक विचारों से अवगत कराया । साहित्यिक गतिविधियों में भाषण , निबंध लेखन एवं बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निर्णायक मंडल में श्रीमती वसुंधरा सिंह ( कम्युनिकेशन स्किल विशेषज्ञ ) राशि मोंगिया ( कम्युनिकेशन स्किल विशेषज्ञ ) डॉ दीपशिखा अग्निहोत्री , डॉ अमित अग्निहोत्री ( दंत एवं फेशियल सर्जरी विशेषज्ञ ) रहे ।
इस सफल कार्यक्रम के लिए चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, डायरेक्टर सनातन अग्रवाल, प्राचार्या डॉ हिमानी सिंह, उप प्राचार्य संजीव सिंह सेंगर ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की ।