May 22, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*आदिवासी दलित क्रांति सेना के जनआंदोलन को देखते हुए फसल नुकसान का मुआयना करने पगरी गांव में 31जनवरी को पहुंची प्रशासनिक जांच टीम*।

1 min read



जानकारी होगी 7 नवंबर को शाहनगर वन विभाग ने पगरी मे जेसीबी मशीन से आदिवासी किसानों की फसल का नुकसान कराया जिसको लेकर के शाहनगर में आदिवासी दलित क्रांति सेना के नेतृत्व में वन विभाग का घेराव, धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, वन विभाग के शाहनगर रेंजर का पुतला दहन आंदोलन होते रहे हैं शाहनगर प्रशासन कुंभ करनी नींद से नहीं जागा तो संगठन ने निर्णय लिया कि पगरी शाहनगर होते हुए तीनों विधानसभा से आदिवासी एकत्रित होकर कलेक्टर का घिराव करेंगे जिसको लेकर के कार्य योजना भी बन चुकी थी प्रशासन जगा और 31 जनवरी को पगरी गांव में फसल का मुआवना करने प्रशासकीय टीम पहुंची।
तहसीलदार शाहनगर के साथ अनेकों कर्मचारी भ्रमण में रहे तथा किसानों से संपर्क किया वन विभाग ने 7 नवंबर को फसल का नुकसान कर दिया था आदिवासी किसानों ने पुनः फसल बोइ गई सवाल जवाब में किसानों ने बताया कि जीसीबी मशीन से वन विभाग ने फसल का नुकसान कर देने की कारण पुनः फसल बोदी गई है पूर्व की नुकसान का जिसका मुआवजा दिया जाए।
देखना होगा कि शाहनगर प्रशासन निर्णय क्या देता है जिसका इंतजार किया जा रहा है। आदिवासी दलित क्रांति सेना के नेतृत्व में किसने की मांग मुताबिक आगे किस प्रकार का आंदोलन किया जाना है इस पर विचार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp