जल ही जीवन है , जल है तो कल है- पार्षद पवन चीनी ,लोगों की प्यास बुझाने के लिए पार्षद ने खुलवाया निशुल्क प्याऊ
1 min read


अनूपपुर | नगर परिषद बरगवां अमलाई के समाजसेवी व पार्षद पवन चीनी के द्वारा जगह-जगह निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिले। पूरे गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा पेयजल पीने में मदद मिले। पार्षद के द्वारा गर्मी शुरू होते ही इस कार्य को कर लिया है, नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 के मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाजार आने- जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है, उसके साथ ही अमलाई – धनपुरी मार्ग ज्ञान हार्डवेयर के समीप प्याऊ खुलवाई गई है , वार्ड क्रमांक 5 अमलाई- चचाई मुख्य मार्ग पर भी राहगीरों के लिए निशुल्क प्याउ की व्यवस्था पार्षद द्वारा कराई गई है, वहीं अमलाई से संजय नगर मार्ग पर भी राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ खुलवाई गई है , और पार्षद पवन चीनी द्वारा बतलाया गया कि नगर परिषद अंतर्गत जहां भी पीने के पानी के लिए दिक्कतें होगी वहां भी निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था भी कराई जाएगी l
About The Author
















