Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

सतना रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की सेवा में समाजसेवियों का अनूठा योगदान

1 min read



सतना। महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने जा रहे तीर्थयात्री सतना रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रहे हैं, लेकिन यात्रियों के लिए भोजन और पानी की उचित व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, जिससे कई यात्री, विशेष रूप से बच्चे, भूखे रह रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए सतना के समाजसेवियों और कार्यसेवकों ने सेवा भाव से आगे आकर यात्रियों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सेवा कार्य के अंतर्गत तीर्थयात्रियों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतलें और चाय वितरित की गई। इस नेक कार्य में कई समाजसेवियों और रेलवे अधिकारियों ने भी सहयोग किया। स्टेशन प्रबंधक ए. मतीन, स्टेशन मास्टर (कमर्शियल) अवध गोपाल मिश्रा, समाजसेवी संजय गुप्ता, माधवगढ़ के राजाभैया राय, तरुण राय, नीरज चोपड़ा, मनीष गुप्ता, राजू सिंह, मनीष अग्रवाल, मनी किराना, श्याम लाल गुप्ता (श्यामू), मीडिया प्रभारी कशौधन, नवयुवक मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता और अन्य समाजसेवियों ने इस सेवा कार्य में भाग लिया। इसके अलावा, शिवम करमऊ, सुमित गुप्ता, राज गुप्ता, योगेश गुप्ता, अनिमेष गुप्ता, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, आकाश शुक्ला, अंकित मिश्रा, शिवम (सकरिया) एवं समस्त मित्रमंडल ने भी तन, मन और धन से सहयोग देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
सेवा में जुटे कार्यसेवकों ने आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है और अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की अपील की है, ताकि किसी भी तीर्थयात्री को यात्रा के दौरान असुविधा न हो।
*सामाजिक सेवा का उदाहरण बना सतना रेलवे स्टेशन*
सतना के इन समाजसेवियों की पहल से यह साबित होता है कि जब संगठित रूप से सेवा की जाती है, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। महाकुंभ जैसे पवित्र अवसर पर जरूरतमंद तीर्थयात्रियों की सहायता करना एक महान कार्य है, जो निश्चित रूप से समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp