July 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

तीन दिवसीय टेक्नोवेशन का समापन

1 min read
Spread the love


श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन(टेक्निकल विंग) करही में तीन दिवसीय टेक्नोवेशन 2k25 के समापन दिवस पर 30 अप्रैल का दिन कल्चरल फेस्टिवल और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के नाम रहा। यह आयोजन इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर और एमबीए टीम ने किया। आयोजन का भव्य शुभारंभ भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम में डांसिंग(सोलो, डुएट एवं ग्रुप), सिंगिंग, और बॉलीवुड थीम फैशन शो ने चार चांद लगाया। बेमिसाल और धमाकेदार परफॉर्मेंसेस के बीच बेस्ट परफॉर्मेंस की खोज को पूरा करने के लिए बॉलीवुड कलाकार और इवेंट मैनेजर जतिन गुमवानी जी, म्यूजिशियन आकाश बनर्जी जी, आकार वेलफेयर सोसाइटी सचिव अनामिका सिंह जी, मशहूर डांसर एंड कोरियोग्राफर मानसी गुप्ता जी, शुभम सिंह जी निर्णायक की भूमिका में रहें।
कार्यक्रम में पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए टेक्निकल विंग करही के बच्चों ने मार्मिक नाटक का मंचन किया। एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे ने बताया कि 30 अप्रैल हमारी टेक्निकल विंग करही का 10वाँ स्थापना दिवस है और स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ही हम हर साल टेक्नोवेशन आयोजित करते हैं जिसमें विद्यार्थियों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को मंच पर लाने का मौका मिलता है। इस साल भी टेक्नोवेशन में इंजीनियरिंग फार्मेसी एमबीए के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
टेक्निवेशन के समापन दिवस पर सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कल्चरल फेस्ट के विजेताओं में डांसिंग(सोलो) में एमबीए छात्रा देवयानी सिंह, डांसिंग डुएट में प्रियंका और शुभम, ग्रुप डांस में हिमांशु एंड ग्रुप विजेता रहें।
वहीं सिंगिंग में फार्मेसी छात्रा साक्षी कुशवाहा ने प्रथम और एमबीए से देवयानी सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। फैशन शो में 20 से अधिक पार्टिसिपेंट के बीच पॉलीटेक्निक के अंकित सेन विजेता रहें।
फूड फेस्ट में प्रथम स्थान बीटेक फेस्ट ईयर(ढोकला), द्वितीय स्थान सिविल इंजीनियरिंग टीम(मैंगो शेक) का रहा जबकि प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में विजेता टीम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग टीम से गौरव वैश्य, हर्ष विश्वकर्मा और उपविजेता मैकेनिकल इंजीनियरिंग टीम से आयुष, ऋषि, सतेंद्र रहें। गेमिंगो इवेंट्स चटकारा में सेजल मिश्रा, मिनट टू विन में हिमांशु मिश्रा, गेस द डांस मूव में खुशबू कुशवाहा, खुशी कुशवाहा, फॉलो द डायरेक्शन में गौरी शंकर, आयुष मिश्रा, स्लो साइकिल में सचिन वर्मा, मैजिक कार्पेट राइड में आरुषि सिंह, ऋतुराज यादव, लूडो में ब्रजमोहन यादव, स्नेहा तिवारी, बीजीएमआई में नितिन शुक्ला, प्रतीक सोधिया, अनिल पांडे, शुभम बुनकर, कैच द बॉल में रंजीत कुशवाहा, सुभाषचंद्र, पिट्टू(बॉयज) में विनय प्रिंस प्रसून अभय अंकित सोनू अभय की टीम और पिट्टू (गर्ल्स) में स्वाति अन्तिमा निर्मला श्रद्धा रेखा शिवानी की टीम विजेता रही। अंत में डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में बेहतर से बेहतर आयोजन का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम में चेयरमैन श्री शम्मी पुरी, डायरेक्टर एसआरकेजीआई शाश्वत पुरी, डायरेक्टर टेक्निकल विंग डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, डीन इंजीनियरिंग हायर सेमेस्टर दीपेश निगम, डीन फर्स्ट ईयर अभय मिश्रा, डीन फार्मेसी डॉ अमित पांडे समेत सभी स्टाफ और स्टूडेंट्स उपस्थित रहें।
संचालन छात्र देवेंद्र, छात्रा शादिया, वसुंधरा और शिखा द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp