अबकी बार हर परिवार का संकल्प हुआ साकार
1 min read
सनातनी संस्कृति एवं अखंड भारत का साकार स्वरूप बनी श्री रामनवमी शोभायात्रा
सामाजिक सद्भाव एवं समरसता की मिशाल बनी श्री रामनवमी शोभायात्रा
जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकली राम जी की सवारी
प्रभु श्री राम की अगवानी करने उमड़ा जन सैलाब
राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
पुष्प वर्षा के साथ श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा शहर
सजा दो नगर को गुलशन सा मेरे घर राम आए हैं

सतना, हिंदू पर्व समन्वय समिति सतना के तत्वावधान एवं नगर के सभी सामाजिक- व्यावसायिक- राजनीतिक- जाति- बिरादरी संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा के 21 वें वर्ष में सफलता के नए आयाम स्थापित कर दिए।
सनातनी संस्कृति के दिव्य प्रतीक प्रयागराज महाकुंभ में जिस प्रकार करोड़ों लोगों ने एक होकर पुण्य सलिला गंगा जी में डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य किया, उसी प्रकार आज की शोभायात्रा में नगरवासियों ने अपने आप को सभी बंधनों से मुक्त कर केवल राम के नाम पर एक होकर शोभायात्रा में सहभागिता की।
समन्वय समिति के प्रचार प्रमुख अनुराग गोस्वामी ने बताया कि ठीक 5 बजे सोहावल अखाड़ा से पधारे बटुक दल द्वारा शंखध्वनि एवं विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चार से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम संत समाज ने श्री गुरुनानक दरबार स्थित विशाल मंच पर विराजमान प्रभु श्री राम का माल्यार्पण पूजन एवं आरती की , तत्पश्चात नगर के गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने प्रभु श्री राम की आरती उतारकर अपने आप को धन्य महसूस किया । श्री अग्रवाल समाज के सौजन्य से निर्मित भव्य श्री रामरथ में प्रभु श्री राम विराजित हुए एवं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ । संतों के सान्निध्य में आयोजित शोभायात्रा का नेतृत्व हिंदू पर्व समन्वय समिति के अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी , संयोजक कमलजीत सिंह सेठी, जितेंद्र जैन,लखनलाल केशरवानी, रामावतार चमड़िया, योगेश ताम्रकार, हेमचंद्र जयसवाल, नरेंद्रचंद्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, सागर गुप्ता,इंजी. राकेश रैकवार ददोली पांडेय, राजबहादुर मिश्रा ने किया।

शौर्य एवं शक्ति का प्रतीक बनी भगवा ब्रिगेदाता
श्री रामनवमी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षणॐ अंकित भगवा ध्वज रहे। संपूर्ण जिले से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, हिंदू उत्सव समिति के हजारों कार्यकर्ताओं ने शौर्य के स्वरूप भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए संपूर्ण शोभायात्रा में जोश भर दिया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के विभिन्न प्रखंडों से आए रथों में विराजमान जीवंत प्रतिमा एवं युवा शक्ति ने पूरे वातावरण को उत्साह प्रदान किया। शोभायात्रा में सबसे आगे श्री राम जागरण रथ के साथ विशाल भगवा लहराते हुए युवा चल रहे थे। वीर शिवाजी ,महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई एवं राणा सांगा की भूमिका में घुड़सवार लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। शौर्य वाहिनी पश्चात युवा वाहिनी एवं मातृशक्तियों की कलश यात्रा प्रभु श्री राम के रथ के आगे दिव्य दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। इसके बाद मातृशक्ति, संगीत रथ, नगर के गणमान्य नागरिक, संत समाज के साथ धमाल बैंड पार्टी ,वेदपाठी बटुक दल प्रभु श्री राम जी की अगवानी कर रहे थे। रथ पर विराजमान प्रभु श्री राम जी पर वैश्य महासम्मेलन के पुष्प रथ द्वारा लगातार पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बनवासी दल एवं सक्षम की झांकी,दिव्यांग वाहिनी के पश्चात अमर ज्योति परिवार की नेत्रदान की झांकी शोभायात्रा में शामिल रही।

शोभायात्रा में शामिल हुई 108 झांकियां
श्री रामनवमी शोभायात्रा में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रेरक संदेश देती हुई झांकियां शामिल हुई। विभिन्न समाजों ने अपने इष्ट देव एवं राष्ट्र के गौरव प्रतीकों की जीवंत झांकियां शोभायात्रा में शामिल करते हुए परंपरागत वेशभूषा में उल्लास प्रकट किया। शोभायात्रा में 108 झांकियों ने सहभागिता की। जिनमे गायत्री परिवार एवं ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से कलश वाहिनी ,सिंधु विकास समिति, ताम्रकार समाज, योगिनी ब्रिगेड, मारवाड़ी सेवा संघ, यादव समाज ,श्री गणेश प्रसाद मिश्रा सेवा न्यास द्वारा गंगाजल वितरण एवं ग्रीन एंबुलेंस, इस्कॉनभावनामृत,श्री अय्यप्पा समाज , जायसवाल समाज, सुदर्शन समाज ,माली समाज, माझी समाज, स्वर्णकार समाज, ए के एस यूनिवर्सिटी, हलवाई मोदनवाल समाज, क्षत्रिय समाज ,अयोध्यावासी वैश्य समाज,जय गुरुदेव संगत ,दुनिया की सबसे बड़ी किताब श्री रामचरितमानस,जय बजरंग सेना, ब्राह्मण समाज, कसौधन वैश्य समाज, सतना फोटोग्राफी एसोसिएशन, रजक समाज, कायस्थ समाज, महाराष्ट्र मंडल, दयोदय गौशाला, जलाराम समाज, नामदेव समाज,उपकार समिति,रामशरणम्,पहलवान विकास समिति, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राजेश चतुर्वेदी पालन द्वारा पंचमुखी हनुमान जी,गायत्री परिवार, कुर्मी समाज, संत कुंज आदर्श विद्यापीठ ,जेपी विद्यापीठ, फिगर फिटनेस, सतना गुजराती समाज ,केसरवानी नगर सभा, सकल जैन समाज, अमर झूलेलाल सेवा मंडल,दुनिया की सबसे बड़ी किताब, एक देश एक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रेरक झांकी एवं उनके साथ चल रहे सामाजिक गणमान्य नागरिकों,मातृशक्ति और युवाओं- बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।नगरवासियों ने भी झांकियों एवं रामभक्तों का का प्रसन्नता एवं उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
संतों का मिला सानिध्य
श्री रामनवमी शोभायात्रा एक ऐसा अवसर आता है जब नगर के मुख्य मार्ग पर संतों के दर्शन सभी को सुलभ होते हैं । ,आज की शोभायात्रा में डालीबाबा आश्रम के पीठाधीश्वर पियूष महाराज, सोहावल अखाड़ा के धरणीधर आचार्य जी महाराज, श्रीनिवासाचार्य जी ,राजेंद्र शुक्ला, ब्रजराज जी ,आदित्य महाराज ,राहुल शास्त्री जी, अभिषेक जी, स्वामी रुद्रनाथ जी, बिहारी रामलीला से पं.शिवकुमार शुक्ला, संतधाम के महंत बाबा ईश्वरदास,मेहरशाह दरबार के महंत बाबा पुरुषोत्तम दास, मनोहर धाम के बाबा संतोख दास ,झूलेलाल मंदिर के संत समाणाराम जी, संत कंवर राम दरबार के बाबा किशोरदास महाराज सहित विभिन्न अर्चक पुरोहित एवं संत समाज ने शोभायात्रा में पैदल चलकर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
नगरवासियों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
समन्वय समिति सदस्य श्यामलाल गुप्ता श्यामू ने बताया कि हिंदू पर्व समन्वय समिति की शोभायात्रा ने इस वर्ष नगर में सामाजिक सद्भाव एवं समरसता की मिसाल कायम कर दी। प्रभु श्री राम के रथ के साथ हजारों लोग जाति- वर्ग भेद भुलाते हुए एक साथ शामिल हुए। श्री रामनवमी शोभा यात्रा के स्वागत के लिए संपूर्ण शोभा यात्रा मार्ग में भगवा ध्वज सहित विशाल तोरण द्वार बने थे। सभी चौराहों में व्यवसायियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का भरपूर स्वागत किया गया। अनेक सेवाभावी एवं व्यवसायिक संस्थानों द्वारा जहां जगह-जगह स्टाल लगाकर पेयजल, शिकंजी, शरबत, जलजीरा, मिष्ठान,खिचड़ी चाय- काफी से स्वागत किया गया। वहीं जयस्तंभ चौक एवं अन्य स्थानों पर पूड़ी सब्जी के विशाल भंडारा लगा कर लगातार दोपहर से ही बाहर से आने वाले भक्तों के भोजन की भरपूर व्यवस्था की गई। अनेक चौराहों पर झांकियां भी लगाई गई।
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश
समन्वय समिति ने सभी संस्थाओं से अनुरोध किया था कि डिस्पोजल और प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें। इसका अच्छा परिणाम देखने को मिला और लोगों ने इस से दूरी बनाने का भरपूर प्रयास किया।
स्वच्छता अभियान की कमान वरिष्ठ सदस्य नगर के महापौर योगेश ताम्रकार ने संभाली। शोभायात्रा के अंत में उनकी टीम द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वयं अपने साथियों के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की। स्वच्छता वाहिनी के प्रयासों को देखते हुए लोग स्वयं आगे बढ़ कर शोभायात्रा मार्ग को साफ करने में सहयोगी बन गए। स्वच्छता अभियान में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति एवं मातृशक्ति की उत्साहजनक भूमिका
श्री रामनवमी शोभायात्रा में नगर के प्रत्येक समाज के पदाधिकारी -मातृशक्ति सहित नगर के वर्तमान नागरिकों में मध्य प्रदेश शासन कि मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी राज्य मंत्री, श्री कृष्ण माहेश्वरी, डॉ सांसद गणेश सिंह , विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, महापौर योगेश ताम्रकार, राकेश मिश्रा , पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, अभय महाजन चित्रकूट, पूर्व मंत्री सईद अहमद, पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी, श्रीमती ममता पांडेय, विमला पांडेय, चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, डॉ राजेश जैन, डॉ अरविंद सराफ भाजपा अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद पांडेय, डॉ. स्वप्ना वर्मा , पूर्व अध्यक्ष सतीश शर्मा नरेंद्र त्रिपाठी, अनंत कुमार सोनी ,कुलपति डॉ. हर्षवर्धन, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र सिंह सेठी, पं. कमलाकर चतुर्वेदी, मनीष तिवारी, राजेश दुबे, राज नारायण तिवारी , मनोहर वाधवानी, साजन वसानी, रवि शंकर गौरी उमेश प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनीषा सिंह, मंजूषा शाह, रोहित अग्रवाल, संजय शाह ,पं. राजेश द्विवेदी, बालेंद्र गौतम श्रीराम मिश्रा सौभाग्य केसरी , प्रभाकर चतुर्वेदी, संदीप जैन , ऋषि अग्रवाल, संदीप चमड़िया, विक्रम चौधरी, चांदनी श्रीवास्तव ,सुष्मिता सिंह सुधा सिंह वसुंधरा शुक्ला जान्हवी त्रिपाठी, राजकुमारी शुक्ला, अनीता ताम्रकार, सीमा सिंह अंजना तिवारी किरण गुप्ता अर्पिता सोनी, विनोद यादव आयुषी तिवारी नीता सोनी, ममता गुप्ता, मीरा सोनी अलका वाजपेयी सहित नगर निगम के सभी पार्षद ,अधिकारी, जिला एवं पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे इस बार की शोभा यात्रा में सभी सामाजिक संगठनों से मातृशक्ति के बड़ी भूमिका एवं सहभागिता रही । सभी मातृशक्तियों नेअपने परंपरागत वेशभूषा में शक्ति एवं शौर्य का प्रतीक बनकर सनातनी संस्कृति के गौरव को याद दिलाया।
शक्तिकेंद्र संरचना से संकल्प हुआ साकार
अबकी बार- हर परिवार के संकल्प को साकार करने में शक्ति केंद्र संरचना मील का पत्थर साबित हुई।
श्री रामनवमी शोभायात्रा के 20 वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू पर्व समन्वय समिति अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी के निर्देशन में समिति ने नवाचार करते हुए नगर के सभी 45 वार्ड को सात शक्ति केंद्रों में समाहित किया एवं शक्तिकेंद्र के माध्यम से प्रत्येक वार्ड कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर तक आमंत्रण पत्र पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई। इसके पूर्व प्रयागराज से संगम का जल लाकर अभिमंत्रित अक्षत सहित कलश यात्रा निकाल कर नगर के प्रत्येक व्यक्ति को आयोजन से जोड़ा गया। शक्ति केंद्र संरचना में कश्यप शक्ति केंद्र से ओमप्रकाश केसरवानी सचिन अग्रवाल, दुर्गा शक्ति केंद्र से जितिन यादव, प्रदीप अवस्थी,तरुणेन्द्र मिश्रा, कामतानाथ शक्तिकेंद्र से आशीष मोंगिया जागृत कपूर, वेंकटेश शक्तिकेंद्र से समर सिंह अबीर द्विवेदी, संत कंवर शक्ति केंद्र से मनोहर डिगवानी सुनील मिश्रा, हनुमान शक्ति केंद्र विनोद द्विवेदी एवं कृष्ण शक्तिकेंद्र से रामचरण गुप्ता रत्नेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं मातृशक्ति की टीम ने अथक प्रयास करके अबकी बार हर परिवार के संकल्प को साकार किया।
श्री हनुमान चालीसा से हुआ समापन
श्री रामनवमी शोभा यात्रा का समापन श्री राम दरबार मंदिर सुभाष पार्क परिसर में प्रभु श्री राम एवं सभी दिव्य स्वरूपों की महाआरती के साथ हुआ। इसके पूर्व पं.अरुण परोहा ,तरुण ठक्कर, राजेश कोटवानी के साथ हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने संगीत की धुन पर नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। साहू समाज द्वारा इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया।
About The Author
















